एमपीः प्रदेश में और सस्ती होगी शराब और बियर, समिति ने बनाया प्रस्ताव  

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
एमपीः प्रदेश में और सस्ती होगी शराब और बियर, समिति ने बनाया प्रस्ताव  

Bhopal. शिवराज (Shivraj) सरकार एक बार फिर प्रदेश में शराब सस्ती कर सकती है। इसको लेकर गुरुवार को आबकारी नीति-2022-23 को लेकर बनाए गए मंत्री समूह की बैठक होगी। इसमें शराब और बियर को सस्ती करने का निर्णय लिया जा सकता है। पिछले दिनों हुई बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अगर गुरुवार को होने वाली बैठक में शराब सस्ती करने का निर्णय लिया जाता है तो, इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद शराब की कम कीमतें लागू हो जाएंगी। 



23 मई को हुई थी बैठक 



मंत्री समूह की बैठक में बियर और शराब पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति बनी है। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री डॉ. विजय शाह समेत संबंधित विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद थे। मंत्री समूह ने बियर पर आयात शुल्क प्रति लीटर 30 से से घटाकर 20 रुपये और वाइन पर आयात शुल्क को 10 रुपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति प्रूफ लीटर करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। 


Bhopal News भोपाल न्यूज Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज meeting बैठक Excise Policy आबकारी नीति मंत्री समूह सस्ती शराब GoM Cheap Liquor